Thursday, December 20, 2018

रेलवे ने किया इंतजाम जिससे कोहरे में भी न रुके ट्रैन की रफ्तार

सर्दियां बढ़ने के साथ ही एक बार फिर रेल यातायात पर कोहरे की मार पड़ने लगी है। रेल मंत्रालय ने कोहरे से निपटने के लिए इस बार बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। उत्तर भारत की प्रमुख ट्रेनों में कोहरे में भी लोको पायलट को सिगनल की जानकारी देने वाली सात हजार फॉग पास डिवाइस लगाई गई हैं और साथ ही साढ़े पांच हजार डिवाइस और खरीदने के आदेश दे दिए गए हैं। उम्मीद है कि इस बार न तो ट्रेने उतनी लेट होंगी और न ही उन्हें रद करने की जरूरत पड़ेगी।


advertisement:


कोहरे से निपटने के लिए रेलवे ने उत्तर भारत के कोहरा संवेदी पांच जोनों की सभी प्रमुख मेल को कुल मिलाकर 6940 फॉग पास डिवाइस बांटी हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 2648 डिवाइस उत्तर रेलवे को मिली हैं। इन डिवाइसों के लग जाने के बाद कोहरे की समस्या पर काफी हद तक काबू पा लिए जाने की उम्मीद है।

इसके अलावा ट्रैक पर पटाखे अर्थात डिटोनेटर्स लगाने जैसे पुराने तरीके भी आजमाए जा रहे हैं। जब ट्रेन का पहिया डिटोनेटर पर पड़ता है तो पटाखे की आवाज से लोको पायलट को सिगनल का आभास हो जाता है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2A7bP02

No comments:

Post a Comment