Thursday, December 20, 2018

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे जम्मू–कश्मीर के नव-निर्वाचित सरपंच: PHOTO

जम्‍मू-कश्‍मीर की पंचायतों के 48 नव-निर्वाचित सरपंचों ने आज नई दिल्‍ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। सरपंचों के शिष्‍टमंडल का नेतृत्‍व ऑल जम्‍मू एंड कश्‍मीर पंचायत कांफ्रेंस के अध्‍यक्ष शफीक मीर ने किया।


advertisement:


शिष्‍टमंडल ने प्रधानमंत्री की सराहना की कि उन्‍होंने जम्‍मू–कश्‍मीर में पंचायतों के चुनाव सफल और शांतिपूर्ण ढंग से सम्‍पन्‍न करा कर स्‍थानीय स्‍वशासन की संस्‍थाओं को अधिकार संपन्‍न बनाया। उन्‍होंने हाल में संपन्‍न पंचायत चुनावों में महिलाओं की भागीदारी की भी सराहना की।

इस मुलाकात की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से भी शेयर की गई हैं। फोटो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, जम्मू-कश्मीर से पंचायतों के नव निर्वाचित सरपंचों के साथ एक उत्कृष्ट बातचीत हुई। लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ कामना की।

ये निर्वाचित सरपंच असाधारण व्यक्ति हैं जिन्होंने भारी बाधाओं के सामने अत्यधिक साहस दिखाया है। उन्होंने राज्य के लोकतांत्रिक कपड़े को बढ़ाने के लिए एक अनन्त योगदान दिया है। उन्हें अपने कई प्रयासों में केंद्र से पूर्ण समर्थन आश्वासन दिया।

चुनाव में मतदाता मतदान कर स्पष्ट रूप से विशाल विश्वास दिखाता है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतांत्रिक संस्थानों को देश की मूल जड़ में रखा है। लोकतंत्र का सार आम नागरिक के सशक्तिकरण में है, जिस पर हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SbVXk3

No comments:

Post a Comment