
बिहार में हाल ही में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से अलग हुए रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बाद एक ओर घटक दल ने बीजेपी का साथ छोडऩे के संकेत दिये हैं। सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी से नीतीश कुमार का भी विवाद हो चुका है। नीतीश को मनाने के लिए खुद अमित शाह को मोर्चा संभालने के लिए बिहार आना पड़ा था।
नीतीश और अमित शाह में बात बनी तो रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा नाराज हो गए और एनडीए का साथ छोड़ गए। इसके बाद अब खबर है कि बिहार में बीजेपी के एक और घटक दल लोजपा नाराज बताया जा रहा है।
जहां लोजपा प्रमुख चिराग पासवान की बीजेपी सरकार की आलोचना और सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तारीफ कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लोजपा के बिहार अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने भाजपा को 31 दिसंबर तक सीटों का बंटवारा कर लेने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पहले से कम सीटें उन्हें मंजूर नहीं। उधर, कुशवाहा ने भी ट्वीट कर सलाह भी दे दी कि लोजपा को अब एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PQbtQK
No comments:
Post a Comment