Thursday, December 20, 2018

बीजेपी के लिए ‘जुमला’ बन गया है राम मंदिर मुद्दा: शिवसेना

NDA की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने अयोध्या मुद्दे को लेकर BJP पर हमला बोलते हुए यह कहा कि विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण पार्टी के लिए एक और जुमला बन गया है और यह मुद्दा उसे सत्ता से बाहर करने का कारण बनेगा।


advertisement:


पार्टी ने यह कहा कि हाल में 3 राज्यों में चुनावी हार से BJP जागी नहीं है तथा RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने भगवद गीता के उपदेशों के संदर्भ में जो कुछ भी कहा, पार्टी उससे सीख लेने को तैयार नहीं है। शिवसेना ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर BJP के अंदर भी दबाव है।

उसने पूछा, लेकिन भगवान राम के लिए अच्छे दिन कब आएंगे। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने यह कहा कि भागवत ने भगवद गीता का हवाला देते हुए कहा कि जो मैं करता हूं वही अच्छा। मैंने किया, मैंने किया, मैंने किया, ऐसा अहंकार करनेवाले किस काम के?

उन्होंने BJP के लिए एक मार्गदर्शक सिद्धांत दिया है। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा कि लेकिन इसका क्या फायदा? यह सरकार तो तीन राज्यों में मिली हार के बावजूद कुंभकर्ण की तरह नींद से उठने को तैयार नहीं है। आपको बता दे की BJP हाल में 3 अहम राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में कांग्रेस के हाथों परास्त हुई है।

शिवसेना ने यह कहा कि पूरा देश मंदिर निर्माण चाहता है। यही वजह है कि 2014 में BJP को वोट मिला। पार्टी ने कहा कि हालांकि ऐसा लगता है कि यह मुद्दा भी पार्टी के लिए एक और ‘जुमला’ बन गया है। इसकी ‘सत्ता से वापसी’ की यात्रा अब शुरू हो गयी है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UX6r8I

No comments:

Post a Comment