
तीन तलाक पर रोक लगाने सम्बन्धी मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 पर लोकसभा में आगामी 27 दिसंबर को चर्चा होगी। आपको बता दे की रिवोल्यूशनरी सोशिलस्ट पार्टी के एन के प्रेमचंद्रन ने इस विधेयक के खिलाफ संवैधानिक प्रस्ताव पेश करने की अनुमति लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मांगी। इस पर सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने अध्यक्ष से यह आग्रह किया कि इस विधेयक पर 27 को चर्चा होनी चाहिए। कांग्रेस समेत सभी दल इसमें हिस्सा लेना चाहते हैं। इसके लिए सदन के पास पर्याप्त समय भी है।
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह कहा कि वह खडग़े का सम्मान करते हैं और इस विधेयक पर बहस होनी चाहिए लेकिन चर्चा शांतिपूर्ण माहौल में होनी चाहिए। अध्यक्ष ने भी यह कहा कि बहस के दौरान शोर-शराबा नहीं होना चाहिए। प्रेमचंद्रन ने कहा कि वह खडगे और कानून मंत्री का पूरा समर्थन करते हैं। वह अपना प्रस्ताव 27 को पेश करने के लिए तैयार हो गये। संसदीय कार्य राज्य मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक 27 दिसंबर को लिया जाएगा। मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2018 चर्चा और पारित करने के लिए सदन की आज की कार्यसूची में शामिल था।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2POzW8R
No comments:
Post a Comment