Thursday, December 20, 2018

जानिये गोविंदा ने देवदास में क्यों नहीं किया काम

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने सुपरहिट फिल्म देवदास में काम नहीं करने की महत्वपूर्ण वजह बतायी है। आपको बता दे की गोविंदा इन दिनों अपने फिल्मी करियर को पुनर्जीवित करने की कोशिश में लगे हैं। गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा बहुत जल्द प्रदर्शित होने वाली है। गोविंदा ने एक जमाने में ताल और देवदास जैसी फिल्में भी छोड़ दी थीं।


advertisement:


गोविंदा ने देवदास छोडऩे को लेकर कहा, मुझे लगा कि ये फिल्में मेरे लिए नहीं हैं। देवदास में चुन्नीलाल के रोल का जब मुझे ऑफर मिला तो मैंने कास्टिंग डायरेक्टर से यह पूछा कि मुझमें क्या आपको वो चुन्नीलाल दिखा जो शराब पिला कर किसी को मार देता हैं? उन्होंने कहा नहीं, तो मैंने फिर मना कर दिया। देवदास में चुन्नी लाल का किरदार जैकी श्राफ ने किया था जबकि ताल में अनिल कपूर वाला रोल गोभवदा को ऑफर किया गया था।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EyUXSY

No comments:

Post a Comment