
बिहार में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए से बगावत के बाद अब एक और घटक दल इस राह पर चल पड़ा है। बिहार में एनडीए के घटक दल लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तारीफ करने से तो यही लगता है।
एक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में चिराग ने एक सवाल पर कहा कि राहुल गांधी बड़े नेता हैं। हाल के दिनों में उनमें कई सकारात्मक बदलाव आए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सबके विकास के लिए जो योजनाएं बनीं, उनमें से कई तो धरातल पर उतरी ही नहीं।
पहले भी चिराग ने कहा था कि एनडीए नाजुक दौर से गुजर रहा है। कई सहयोगी दल साथ छोड़ चुके हैं। ऐसे में भाजपा को एनडीए के अन्य घटक दलों को साथ बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए। गौरतलब है कि बिहार में सीट बंटवारे को लेकर रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा केंद्र की एनडीए सरकार से गठबंधन तोड़ चुके हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EvUMrM
No comments:
Post a Comment