प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम बदलने की रविवार को घोषणा की। पीएम मोदी ने यहाँ नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा यहां तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर कहा कि रॉस द्वीप का नाम बदलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा जाएगा। नील द्वीप का नाम अब से शहीद द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम अब स्वराज द्वीप होगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज़ाद हिंद सरकार के पहले प्रधानमंत्री सुभाष बाबू ने अंडमान की इस धरती को भारत की आज़ादी की संकल्प भूमि बनाया था। सुभाष बाबू का भी यह भी मानना था कि हम सभी प्राचीन काल से ही एक हैं। नेताजी का ये दृढ़ विश्वास था कि एकराष्ट्र के रूप में अपनी पहचान पर बल देकर मानसिकता को बदला जा सकता है।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2RnHK6x
No comments:
Post a Comment