नई दिल्ली: हम सब नए साल के आगमन में उत्साहित होते है और इसे मनाने के लिए खूब तैयारियां करते है| लेकिन इसके साथ साथ आपको कुछ संकल्प भी लेने चहिये जो आपके इस साल को बेहतर बनाये-
- स्वास्थ के प्रति
जैसे कहा जाता है की सबसे सुखी निरोर्गी काया, और ये सच भी है| आप इस साल एक संकल्प अपने स्वास्थ को लेकर लें और मन में कहें की आप अपने शरीर की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ेगे|
- धन के प्रति
एक संकल्प आपका धन के प्रति होना चहिये जिसमे आपको ये लेना चहिये की आप बीते साल से ज्यादा धन इस साल कमायेगे और इस साल दान भी अधिक करेंगे|
- रिश्तो को संकल्प
आपको ये संकल्प लेना चहिये की आप अपने रिश्तों को हमेशा की तरह संभालकर रखेगे और उन्हें आगे लेकर जायेगे| आप उन्हें कभी तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे|
- खुश रहने का संकल्प
आप ये संकल्प ले की आप अपने मन से हीन भावना, दुखी रहने की आदत आदि को छोड़कर एक नए मन से नए साल में हमेशा खुश रहने का प्रयास करेंगे|
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2s3wxd6
No comments:
Post a Comment