
बुलंदशहर घटना में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रशासन ने मामले में पूरी सख्ती से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने बड़ी साजिश बेनकाब की और जो लोग गोकशी कर दंगा कराना चाहते थे उन्हें नाकाम कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुलंदशहर में हुई हिंसा के राजनीतिक षड्यंत्र का नतीजा था। विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद उन्होंने कहा कि यह घटना एक साजिश राजनीतिक थी। इसी बीच सरकार ने दूसरा अनुपूरक बजट भी पेश किया।
उन्होंने कहा कि जो आमने-सामने किसी चुनौती का सामना करने की स्थिति में नहीं हैं, वे पैरों के नीचे जमीन खिसकते देख एक दूसरे के गले मिल रहे हैं। बुलंदशहर हिंसा के मामले में 5 और आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
हिंसा के शिकार हुए सुबोध कुमार सिंह की पत्नी ने कहा कि जब तक मेरे पति को इंसाफ नहीं मिलेगा, मैं चुप नहीं बैठूंगी। मेरे पति के हत्यारों को सजा होनी चाहिए।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ECC1TJ
No comments:
Post a Comment