Thursday, December 20, 2018

सिर दर्द से ऐसे पाएं छुटकारा

आजकल सिर में दर्द होना बहुत ही आम बात हो गई है। आज के समय मे लोगों की जीवन शैली ही ऐसी है कि किसी को अपने लिए टाइम ही नहीं मिलता। चश्मा लगाना, भूखे रहना,​नींद पूरी न होना,घंटों एक जगह पर बैठकर काम करना और धूप में ​घूमना सिरदर्द होने का मुख्य कारण र्है। सिरदर्द का होना बहुत ही आम है पर कभी कभी ये इतनी तेज होता है कि हमे दवाईयों का सहारा लेना पडता है जो हमारे शरीर के लिए अत्यधिक नुकसानदेह होता है। आज ​हम आपको सिरदर्द को दूर करने के आसान टिप्स दे रहे है। तो आइए आपको बताते है एक नजर….


advertisement:


लौंग
लौंग को शरीर के लिए अत्यधिक फायदेमंद माना जाता है यह हर घर मे बडी आसानी से मिल जाता है। सिरदर्द को दूर करने के लिए लौंग के कुछ दानों को तवे पर गर्म करे और इसे एक रूमाल में बांध दे। फिर कुछ कुछ देर में इसे पूर्ण्तः सूंघते रहे।

पुदीना
पुदीना हमारे शरीर के लिए अत्यधिक लाभप्रद होता है। इसमें कई तरह के गुण होते हैं जो शरीर से जुडी बड़ी-बड़ी तकलीफों को पूरी तरह दूर कर सकता है। सिर के दर्द को दूर करने के लिए इसकी पत्तियों का रस निकालकर अपने सिर पर लगाऐ तो आपको बहुत जल्द ही सिर दर्द में आराम मिलेगा।

तुलसी
तुलसी को घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है इसकी पत्तियों को लेकर चाय में डालकर चाय का सेवन करे तो शरीर को बहुत फायदा होगा और इन पत्तियों को पानी में डालकर उबालकर उस पानी का सेवन करे। जल्द ही सिर दर्द दूर हो जाएगा।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Scr9j4

No comments:

Post a Comment