उपचुनाव: राजस्थान में कांग्रेस तो हरियाणा में बीजेपी जीती
हरियाणा की जींद लोकसभा सीट और राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित हुए। दोनों सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला था । हरियाणा के जींद में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है । राजस्थान की रामगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है ।
जींद के चुनाव में कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे. फाइनल आंकड़ा कुछ इस तरह रहा… बीजेपी = 50566, जेजेपी= 37681, कांग्रेस=22740भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण मिढ्डा ने जींद उपचुनाव में 12935 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को यहां पर हार का सामना करना पड़ा है ।
इसलिए दी थी कुमारस्वामी ने इस्तीफे की धमकी
कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली जनता दल सेक्यूलर और कांग्रेस की गठबबंधन सरकार में जारी उथल पुथल के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस्तीफे की धमकी दे डाली थी।
दरअसल, कांग्रेस के दो मंत्रियों और एक विधायक ने आरोप लगाया था कि कुमारस्वामी प्रशासन के अंतर्गत गत सात महीनों में यहां कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और दावा किया था कि पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया उनके नेता हैं और वह एक बेहतर मुख्यमंत्री थे।
मानहानि केस: विवेक डोभाल ने दर्ज करवाए बयान
अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के बेटे विवेक डोभाल ने बुधवार को मानहानि मामले में अपना बयान दर्ज करवाया, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश, कारवां पत्रिका और लेखक ने एक मानहानि आलेख के जरिए उनके परिवार, खासकर उनके पिता की ईमानदारी पर सवाल उठाए।
विवेक डोभाल ने अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल से कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने मानहानि आलेख के जरिए उनके सम्मान और करियर को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है।
श्रीसंत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने BCCI से मांगा जवाब
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत ने बुधवार को सर्वोच्च अदालत से कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यातना से बचने के लिए 2103 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी। श्रीसंत ने न्यायाधीश अशोक भूषण, न्यायाधीश के.एम. जोसेफ की पीठ को बताया कि दलालों ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में घसीटने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें फंसे नहीं थे।
पंजाब: अमरेंद्र सिंह ने केंद्र से मांगा विशेष पैकेज
पंजाब में किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने केंद्रीय वित्त आयोग से पंजाब को विशेष पैकेज देने की मांग की है। अमरिन्द सिंह ने बुधवार को 15वें वित्त आयोग से आग्रह किया कि वह राज्य के लिए विशेष कर्ज राहत पैकेज जारी करें, ताकि अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के उनकी सरकार के प्रयासों को मदद मिल सके। साथ ही उन्होंने कृषि प्रधान राज्य के संकटग्रस्त किसानों के समूचे कर्ज का भुगतान करने के लिए एक बार का राहत पैकेज देने की मांग की।
इस देश ने लॉन्च किए खाने वाले कपड़े
नॉर्थ कोरिया में लंबे वक्त से गरीबी और भूखमरी चल रही हैं. ऐसे में अपने देश में किम ने तैराकी, हाईकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े अपैरल भी लॉन्च किए हैं.यह फैशन प्रोडक्ट्स काफी अजीबोगरीब है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन कपड़ों को किम क्लोदिंग रिसर्च सेंटर में बनाया गया है और उन्हें भूख लगने पर खाया भी जा सकता है.
भारत में लॉन्च हुए Asus के तीन नए लैपटॉप्स
ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक मेकर कंपनी Asus ने अपने तीन नए लैपटॉप्स ZenBook 13, ZenBook 14 और ZenBook 15 भारत में पेश कर दिए हैं। बाज़ारों में यह लैपटॉप्स Apple, HP, Dell और Lenovo जैसी कंपनियों के लैपटॉप्स से मुकाबला करेंगे है। बता दें, इन तीनो लैपटॉप्स की कीमत 71,990 रुपये से आरंभ होती है।
महिला जूनियर हॉकी टीम घोषित
हॉकी इंडिया ने फ्रांस के खिलाफ खेले जाने वाले चार मैचों के लिए बुधवार को 20 सदस्यीय महिला जूनियर हॉकी टीम की घोषणा की। ये मैच आठ से 13 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर शहर में खेले जाएंगे।
फ्रांस की राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम आठ से 13 फरवरी तक जूनियर महिला टीम के साथ कुल चार मैच खेलेगी। इसके पहले दो मैच आठ और नौ फरवरी को पद्म श्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे ।
बागी-2 की सफलता के बाद दबाव में हैं टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ डब्बू रत्नानी के 2019 के कैलेंडर लॉन्च की पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर टाइगर ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह ‘बागी-2’ को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद अपनी आगामी फिल्मों को लेकर दबाव महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल। दबाव है क्योंकि मैंने ‘बागी-2’ के इतना शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की थी ।
डर और सामाजिक मापदंड़ो से चाहिए मुक्ति: निहारिका
टोटल धमाल की एक्ट्रेस निहारिका रायज़ादा कहती हैं, इस साल उन्हें उम्मीद है कि उन्हें डर और सामाजिक मापदंडों से आज़ादी मिले, जो उनके विचारों को प्रतिबंधित करती हैं।
निहारिका मुंबई में ‘द परफेक्ट मर्डर’ नामक लघु फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के दोरान मीडिया से बातचीत की। इस स्क्रीनिंग पर निर्देशक विक्रम चंद्रिरमानी और सह-कलाकार, रोहन गंडोत्रा, सामवेद सुवालका भी मौजूद थे।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2DLob0o
No comments:
Post a Comment