भाजपा ने यह गंभीर आरोप लगाया कि कांग्रेस अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए क्रिश्चन मिशेल का बचाव कर रही है। भगवा पार्टी ने यह भी पूछा कि वह (कांग्रेस) मामले की जांच से आखिर भयभीत क्यों है। आपको बता दे की सत्तारूढ़ दल ने इस मुद्दे को कथित तौर पर राजनीतिक रंग देने को लेकर कांग्रेस की कड़ी निंदा भी की और पूछा कि भ्रष्टाचार को लेकर जब कभी कोई विदेशी पकड़ा जाता है, तब गांधी-नेहरू परिवार के किसी सदस्य का नाम क्यों सामने आता है।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यह आरोप लगाया कि मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद से कांग्रेस अत्यधिक घबराई हुई है और उसका डर जाहिर है। त्रिवेदी ने कहा, मिशेल को भारत लाए जाने के बाद से कांग्रेस परेशान और घबराई हुई है, जो उसके संवाददाता सम्मेलन से जाहिर होता है। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस जांच से क्यों भयभीत है। विपक्षी पार्टी को कानून को अपना काम करने की इजाजत देनी चाहिए और मामले में भ्रष्टाचार की सच्चाई उजागर होनी चाहिए।
उन्होंने पूछा, मैं एक मुनासिब सवाल पूछना चाहता हूं, पिछले 30-32 साल में जब कभी किसी विदेशी नागरिक का नाम भारत में भ्रष्टाचार के मामले में आया है, चाहे वह एंडरसन, ओतावियो क्वात्रोची, गुइडो हाश्के या क्रिश्चन मिशेल क्यों ना हो…वे गांधी परिवार के किसी सदस्य से क्यों जुड़े होते हैं। त्रिवेदी ने कहा कि सवाल यह है कि क्या अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भ्रष्टाचार हुआ था। उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच का आदेश खुद संप्रग सरकार ने दिया था।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Rtc3IU
No comments:
Post a Comment