
दूध में पाई जाने वाली मलाई खाने में तो स्वादिष्ट होती ही है, वह सौंदर्य को बढ़ाने में भी बहुत फायदेमंद होती है| कई बार इसे फेंक दिया जाता है| दूध में पाई जाने वाली मलाई स्किन को निखारने में बहुत लाभदायक होती है| इसमें कैलोरीज, प्रोटीन, फैट, कैल्शियम, फॉस्फोरस आदि की उचित मात्रा पाई जाती है| इसमें पोषक तत्व अधिक होते हैं जो स्किन को निखार देते हैं। आइये जानें इसके फायदे ..
नीबू व मलाई का मिश्रण है फायदेमंद
क्रीम को स्किन पर लगा कर आप कर दमकती त्वचा पा सकते हैं| इसमें आप चाहें तो गुलाब जल, दूध, हल्दी या दालचीनी पाउडर, नींबू का रस मिला कर लगा सकते हैं| यह स्किन को निखार देगा|
स्क्रब की तरह यूज़ में लें
मलाई को चेहरे पर लगा कर आप स्किन को निखार सकते हैं| इसका इस्तेमाल स्क्रब के रूप में करें| प्रोटीन और विटमिन की मात्रा मलाई में अधिक होती है जो रिंकल्स से निजात दिलाती है और चेहरे को चमकाती है।
डेड स्किन से निजात दिलाए
मलाई में नींबू का रस मिला कर लगाने से डेड स्किन से छुटकारा मिलता है| इसको त्वचा पर लगाएं और उसके बाद स्किन को वॉश कर लें। रोज़ाना इसको चेहरे पर लगाने से स्किन के डार्क स्पॉट दूर हो जाएंगे।
टेनिंग दूर करें
टैनिंग से छुटकारा दिलाने में होममेड मलाई लाभदायक होता है| इसमें लैक्टिक ऐसिड पाया जाता है जो स्किन को लाइट बनाने के साथ साथ स्किन को खूबसूरत बनाता है|
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2DwAEEN
No comments:
Post a Comment