नई दिल्ली: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाक़ात करके उन्हें तोहफे में फूल भेंट कियी| मायावती के लखनऊ वाले आवास पर अचानक ही तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करने पहुच गए| इस दौरान येजस्वी ने सपा और बसपा के गठबंधन को लेकर कहा की यह कदम स्वागत योग्य है और एक अच्छा कदम है| आपको बता दे की अब मायावती तेजस्वी के साथ बिहार में गठबंधन कर सकती हैं|
ये बोले यादव– मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा आज माहौल है जहाँ वे बाबा साहेब के संविधान को लागू करना चाहते हैं और ‘नागपुर कानूनों’ को लागू करना चाहते हैं| मायावती जी और अखिलेश जी द्वारा उठाया गया कदम स्वागत योग्य है| यूपी और बिहार में बीजेपी का सफाया हो जाएगा| वे यूपी में 1 सीट भी नहीं जीत पाएंगे, सपा-बसपा गठबंधन सभी सीटें जीतेंगे|
जाहिर है की सपा और बसपा के गठबंधन के बाद अब हर कोई ये सोचने में व्यस्त हो गया है की आरजेडी का अगला कदम क्या होगा| वो भी इनके साथ ही जाने वाले है या फिर कांग्रेस की तरफ उसका कदम होगा| हालाँकि कांग्रेस ने यूपी में अकेले लड़ने का फैसला किया है|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2D8di8A
No comments:
Post a Comment