Friday, January 25, 2019

गुरुग्राम इमारत हादसा, अब तक निकाले गये छह शव

हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार सुबह एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें अब तक मलबे से छह शव निकाले गये हैं। बचाव 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उल्लावास गांव में हुई।


advertisement:


यह इमारत दयाराम नाम के एक शख्स की है, इसमें करीब 20 लोग किराए पर रहते थे जिनमें ज्यादातर आसपास के सेक्टरों में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड हैं।

अधिकारी ने कहा कि चौथी मंजिल के कुछ हिस्से को छोड़कर इमारत करीब पूरी तैयार थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मोके पर पहुंचकर बचाओ रहत कार्य शुरू कर दिया था । आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि इमारत अनधिकृत थी।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WgHkyg

No comments:

Post a Comment