प्रमुख समाचार (28/02/2019)
बिना किसी शर्त के विंग कमांडर अभिनन्दन को लौटाने को तैयार पाकिस्तान
पाकिस्तान की कैद में मौजूद भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन कल भारत वापसी कर सकते हैं। इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में किया है।
भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव से सेंसेक्स लगातार कमजोर
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है और इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। भारतीय बाजार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा फिसल गया। पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज 1600 अंक तक फिसल गया। सेंसेक्स 35,905.43 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.26 प्रतिशत गिरकर 10,806.65 अंक पर बंद हुआ।
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस हुई रद्द
भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद पाकिस्तान के तरफ से दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस रेल सेवा रोक दी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेवा इस संबंध में अगला नोटिस जारी किए जाने तक यह ट्रेन निलंबित रहेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद से भारत और पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा संघर्ष खत्म होगा।
दिल्ली हाई कोर्ट का झटका: खाली करना ही होगा हेरल्ड हाउस
दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी और नैशनल हेरल्ड के प्रकाशक असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के मामले में पुराने आदेश को बरकरार रखा है जिसमे यह कहा गया था कि हेरल्ड हाउस को खाली करना होगा।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता
विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष 28 फ़रवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा इसका आयोजन किया है। इसी दिन यानि की 28 फ़रवरी 1928 को सर सी वी रमन ने अपनी खोज की घोषणा की थी जिसके लिए उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार मिला था।
अनुप्रिया पटेल ने किया अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य संगोष्ठी का उद्घाटन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में कहा, ‘भारत ने सभी स्तरों की स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने और उपयुक्त डिजिटल स्वास्थ्य उपायों को शामिल करने के लिए डिजिटल समावेश अवधारणा को अपनाया है।’
विकास के लिए ग्रामीण भारत पर ध्यान देने की आवश्यकता
उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने देश में एक समान विकास सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण व शहरी भारत की बीच की खाई पाटने तथा विकास के लिए ग्रामीण भारत पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है।
इंटरनेशनल फेस्टिवल में पहुँची स्वरा भास्कर की वेब सीरीज रसभरी
अभिनेत्री स्वरा भास्कर की वेब सीरीज ‘रसभरी’ फ्रांस में सीरीज मैनिया इंटरनेशनल फेस्टिवल में मुकाबला करेगी। तनवीर बुकवाला निर्मित सीरीज फेस्टिवल में दिखाई जाएगी, जिसका आयोजन 22 मार्च से 30 मार्च तक होगा।
विश्व कप क्वालीफिकेशन के सभी मैच महत्वपूर्ण: झूलन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा है कि विश्व कप क्वालीफिकेशन के मद्येनजर टीम के लिए सभी मैच महत्वपूर्ण हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2VxvcIj
No comments:
Post a Comment