Thursday, February 28, 2019

बिना किसी शर्त के विंग कमांडर अभिनन्दन को लौटाने को तैयार पाकिस्तान

पाकिस्तान की कैद में मौजूद भारतीय विंग कमांडर अभिनन्दन कल भारत वापसी कर सकते हैं। इसका खुलासा खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में किया है। साथ ही साथ इमरान खान ने भी यह कहा कि इसे पाकिस्तान की कमजोरी न समझा जाए। वह बातचीत से मुद्दों को सुलझाना चाहता है।


advertisement:


बता दें कि 27 फरवरी को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एअर वाइस मार्शल आरजीके कपूर के साथ एक अत्यंत संक्षिप्त बयान में कहा था कि भारतीय पायलट को पकड़ लेने के पाकिस्तान के दावे की पड़ताल की जा रही है।

बाद में इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें आंखों पर पट्टी बंधे एक शख्स के बारे में दावा किया गया कि वह भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन हैं। वीडियो में दिख रहा शख्स कह रहा है कि मैं भारतीय वायुसेना का अधिकारी हूं। मेरा सर्विस नंबर 27981 है।

यह खबर आने के बाद से ही विंग कमांडर अभिनन्दन को देश वापिस लाने की कवायदें तेज हो गई थीं। अब इमरान खान से स्वयं अभिनन्दन को वापिस छोड़ने की बात कही है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NwN2bk

No comments:

Post a Comment