Thursday, February 28, 2019

भारतीय पायलट की रिहाई पर पाकिस्तान का बड़ा बयान – रखी ये शर्त

भारतीय पायलट के रिहाई को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बड़ा बयान दिया है। शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालात सामान्य होने पर रिहाई को लेकर विचार किया जा सकता है। कुरैशी का यह भी कहना है कि भारतीय पायलट पूरी तरह सुरक्षित है और पूरी तरह ख्याल रखा जा रहा है।


advertisement:


पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा, ‘’मैं भारत को और भारत की अवाम को ये पैगाम देना चाहूंगा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है, जिम्मेदार एयरफोर्स है। हम जेनेवा कनवेन्शन से वाकिफ हैं। उनको मैं यकीन दिलाता हूं कि आपके जो पायलट हैं वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनकी हर किस्म से हिफाजत की जा रही है।‘’

भारतीय पायलट को तुरंत और सुरक्षित रिटर्न करने के बारे में शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि इस पर पाकिस्तान खुले दिल से विचार कर सकता है।

भारत ने पाकिस्तान से भारतीय पायलट को फौरन रिहा करने को कहा है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2tFxuZF

No comments:

Post a Comment