जैकलिन अपने बॉडी को काफी मेनटेन रखती है, जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि उनकी इस एनर्जी का राज क्या है और वो अपना प्रेरणा स्त्रोत किसे मानती है? तो उन्होंने कहा, ” मैं सकारात्मक रवैया बनाये रखने में विश्वास रखती हूँ परिस्थिति चाहे जैसी भी हो।
जब आप सकारात्मक होने की कोशिश करेंगे तो चाहे जितनी भी खराब परिस्थिति हो आप अपने आप को एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
जैकलिन ने कहा, ” जब मैं प्रियंका के साथ एक रात थी तो प्रियंका ने कहा था, “दुखी होना और थकावट महसूस करना ये सब बस आपके दिमाग में होता है।” प्रियंका जिस तरह से इतने सारे काम को एक साथ मैनेज कर लेती है सच में वो मेरे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है।
जब मैने प्रियंका से पूछा कि वो अपने आप को इतना एनर्जेटिक कैसे रखती है? ,” तो प्रियंका का जवाब था, ” खुश होना, दुखी होना, एनर्जेटिक महसूस करना ये सब आपके दिमाग के ऊपर निर्भर करता है”।
जैकलिन ने कहा, ” मुझे खुद से बाते करना पसंद है, अगर आप खुश होना चाहते तो आपको लगातार खुदको याद दिलाने की जरूरत की आपके क्या सपने है और फिर आप उसे पूरा करते हुए देख पायेगें, और ये आपको एनर्जी बढ़ाने में मदद करेगा।
फिलहाल जैकलिन की आने वाली फिल्म “ड्राइव” है जो कि 28 जून 2019 को रिलीज हो सकती है।
इस फिल्म में जैकलिन के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आयेंगे।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2V5gk41
No comments:
Post a Comment