
एलोवेरा से स्किन को होने वाले बेनिफिट्स किसी से छिपे नहीं है। वैसे तो एलोवेरा वर्षभर स्किन के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन गर्मी के मौसम में इसे विशेष रूप से बेहतरीन माना गया है। दरअसल, इसकी सूदिंग प्रापर्टीज स्किन को ठंडक प्रदान करती है। इसके ब्यूटी बेनिफिट्स को देखते हुए ही इसका प्रयोग कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में किया जाता है। लेकिन बहुत से लोगां की शिकायत होती है कि उनके पास इतना समय नहीं होता कि वह उसका जेल निकालकर प्रयोग कर सकें। ऐसे में क्यों न एलोवेरा की मदद से साबुन तैयार कर लिया जाए। ऐसे अगर आप एलोवेरा से बने साबुन का रोजाना प्रयोग करेंगी तो आपकी त्वचा हमेशा खूबसूरत और स्वस्थ रहेगी। खास बात यह है कि एलोवेरा का ये साबुन आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। बाजार के साबुन में कई तरह के हानिकारक केमिकल्स होते हैं, इसलिए घर पर खुद के हाथों से बनाया हुआ एलोवेरा सोप का इस्तेमाल बेफ्रिक होकर करें। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के तरीके के बारे में-
इस एलोवेरा साबुन को बनाने के लिए सबसे पहले पानी को एक पैन में डालकर गर्म करें। पानी में उबाल आ जाने पर गैस बंद कर दें और पानी को ठंडा होने दें। अब पानी में कास्टिक सोडा मिलाएं और इस मिश्रण को 1 घंटे के लिए छोड़ दें। अब ऑलिव ऑयल को गर्म करें और इस मिश्रण में मिला दें। इस मिश्रण को तब तक चलाते रहें, जब तक ये थोड़ा गाढ़ा न हो जाए। अब अगर आपके पास एलोवेरा जेल है तो ठीक, अन्यथा पत्तों से एलोवेरा का पल्प निकालें और ब्लेंड करके जेल बना लें। एलोवेरा जेल और इसेंशियल ऑयल को इस मिश्रण में मिला दें। अब इसे किसी सांचे या ट्रे में निकाल लें और जमने दें। आपका साबुन बनकर तैयार है। इसके बाद आप साबुन को काटकर आप अपना मनपसंद आकार भी दे सकते हैं।
घर पर बना एलोवेरा साबुन त्वचा के लिए कई मायनों में फायदेमंद है, सबसे पहले तो इसमें किसी तरह के केमिकल्स नहीं है। जिससे स्किन पर किसी भी तरह की एलर्जी या अन्य समस्याएं होने की संभावना नहीं है। इसके अतिरिक्त एलोवेरा त्वचा के लिए एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है। ये चेहरे के दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, झुर्रियां और झाइयां मिटाकर आपकी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाता है। लगातार प्रयोग करने से धीरे-धीरे त्वचा पर निखार भी आने लगता है। इसके अलावा एलोवेरा से बना ये साबुन आपकी त्वचा के लिए सनस्क्रीन का भी काम करता है क्योंकि एलोवेरा सनबर्न और अल्ट्रावायलेट किरणों के कारण त्वचा को होने वाली हानियों से बचाता है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2CJahL8
No comments:
Post a Comment