Sunday, March 31, 2019

कांग्रेस सरकार की नीतियों की देन है घुसपैठ की समस्‍या: PM मोदी

असम में भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में घुसपैठ की समस्‍या 1970 के दशक से कांग्रेस सरकार की नीतियों की देन है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा लोगों को धोखा देती रही है, लेकिन यह चौकीदार घुसपैठ, आतंकवाद और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा।


advertisement:


पीएम मोदी ने यह भी कहा – 70 के दशक में घुसपैठ को रोकने के लिए तबकी सरकार ने जिस तरह का काम किया उसका परिणाम तो असम और पूरा नॉर्थ ईस्‍ट आज भी भुगत रहा है। आज जब कांग्रेस की इन ऐतिहासिक भूलों को सुधारने के लिए आपका एक चौकीदार प्रयास कर रहा है तब कांग्रेस के लोगों को और इनके साथियों को बड़ी तकलीफ हो रही है, दर्द हो रहा है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2TPIAGs

No comments:

Post a Comment