Saturday, May 30, 2020

अब काला कोट नहीं बल्कि PPE किट पहने हुए नजर आएंगे टीटीई, रेलवे ने जारी किये निर्देश

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय रेलवे ने 167 साल के इतिहास को बदलने का फैसला किया है। जिसके तहत अब रेलवे के ट्रेन पर सवार टिकट चेकिंग स्टाफ अपने परंपरागत काले कोट और टाई में दिखाई नहीं देंगे। शुक्रवार को जारी किये गए नए फैसले के मुताबिक अब रेलवे का स्टाफ दस्ताने, मास्क, पीपीई किट पहने हुए दिखाई देगा। वही टिकट की जांच मैग्नीफाइंग ग्लास से की जायेगी। रेलवे ने कोरोना संकट को देखते हुए यह निर्णय लिया है।

नए निर्देश भारतीय रेलवे द्वारा जारी टीटीई के लिए गाइडलाइंस है जो एक जून से शुरू होने वाली 200 ट्रेनों में ड्यूटी पर रहेंगे। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीटीई स्टाफ को टाई और कोट पहनने से मना किया गया है। हालांकि इस दौरान उन्हें अपना नाम और पद का बैज लगाने की अनुमति होगी। रेलवे द्वारा स्टाफ सदस्य को मास्क, फेस शील्ड, हैंड ग्लव्स, हेड कवर, सैनिटाइजर और साबुन उपलब्ध कराये जाएंगे। ताकि वे अपने कार्य को सही से अंजाम दे सके।

दिशानिर्देशों में कहा गया है कि टीटीई सभी नियमों और निर्देशों का सही तरीके से पालन कर रहे हैं या नहीं, इन चीजों को नियमित तौर पर परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा टिकट में जानकारियां जांचते समय शारीरिक संपर्क न हो, इसके लिए टीटीई को मैग्नीफाइंग ग्लास उपलब्ध कराये जाएंगे।

यह भी पढ़े: इंडिया नहीं बल्कि देश को भारत या हिंदुस्तान के नाम से जाना जाये, 2 जून को SC में होगी सुनवाई
यह भी पढ़े: दिग्गज लेखक और गीतकार योगेश गौर का निधन, लता मंगेशकर ने अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yKOO5L

No comments:

Post a Comment