नई दिल्ली: कान्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी मंगलवार को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम पहुचे जहाँ उन्होंने एक आमसभा को संबोधित किया| इस दौरान राहुल गाँधी ने आदिवासियों के मुद्दे पर जमकर पीएम मोदी को घेरा| राहुल ने कहा की पांच साल सरकार ने सबसे अधिक आदिवासियों का नुकसान किया है| हम सत्ता में आयेंगे तो आदिवासियों के जल, जमीन और जंगल की रक्षा करेंगे| आपको बता दें की जहाँ राहुल गाँधी ये बात कह रहे थे वो राजस्थान का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है|
हमने लड़ी लड़ाई– कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी गरीबों की पार्टी है कमजोर लोगों की पार्टी है| हम 15 उद्योगपतियों की पार्टी नहीं हैं| नरेंद्र मोदी ने आपके साथ अन्याय किया है| मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम आपको न्याय देंगे| आदिवासियों को न्याय देंगे| उन्होंने कहा, ”आपकी जमीन की लड़ाई कांग्रेस ने लड़ी थी| याद है, जमीन अधिग्रहण बिल हम लाए| आदिवासी बिल हम लाए जो आपकी जमीन, आपके जल व आपके जंगल की रक्षा करने का कानून है| नरेंद्र मोदी ने आपका जल, आपका जंगल व आपकी जमीन छीनने का काम किया| हम आपकी जमीन, आपके जल व आपके जंगल की रक्षा करेंगे| राहुल ने कहा की हमारी सरकार में अगर कोई किसान कर्ज नहीं चुका पाया तो हम उसे जेल नहीं भेजेगे| हम उसकी मदद करेंगे| आपको बता दें की अपने भाषण के दौरान राहुल गाँधी ने चौकीदार चोर है के नारे लगवाए|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GBMVcQ
No comments:
Post a Comment