Tuesday, April 23, 2019

टिकट कटने के बाद बोले उदित राज, केजरीवाल मुझपर हंस रहे थे और राहुल ने पहले ही कहा था

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली में बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं| इसी क्रम में उत्तरी पूर्वी दिल्ली से बीजेपी नेता उदित राज का टिकट काटकर मशहूर सिंगर हंसराज हंस को टिकट दिया गया है| इस बात से उदित राज नाराज चल रहे हैं| उन्होंने कहा की केजरीवाल ने मुझे चार महीने पहले से बता दिया था की आपको टिकट नहीं मिलेगा| और राहुल में भी मुझसे कहा था|

ये बोले राज– उदित राज ने कहा की “केजरीवाल का फोन एरे पास आया था और वो मुझपर हंस रहे थे| केजरीवाल ने मुझे चार महीने पहले की कहा था की मुझे टिकट नहीं मिलेगा| मैंने उनसे पूछा कि उन्हें कैसै पता था? राहुल गांधी ने भी 2 बार पार्लियामेंट में कहा था कि आप गलत पार्टी में हैं| उसे छोड़ दीजिए|” उदित राज ने कहा कि आज मुझे उन दोनों लोगों की बात सच साबित होती दिख रही है| उन्होंने कहा कि मैं किस पार्टी में जाऊंगा, इसका बाद में खुलासा करूंगा| अभी मैंने अपने समर्थकों को बुलाया है| वहीं उदित राज ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट हैंडलर नाम से चौकीदार शब्द हटा लिया है|

आपको बता दें की उदित राज लगातार बीजेपी नेताओ को ट्वीट करके ये बता रहे थे की अगर उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो पार्टी छोड़ देंगे| इसके अलावा कुछ समय पहले उनका स्टिंग भी सामने आया था जिसमे वो पैसो के लेन-देन की बात कर रहे थे|




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2KZkEkL

No comments:

Post a Comment