पुराने समय से ही आयुर्वेद में नीम का जिक्र कई तरह की जड़ी-बूटियों में किया गया है| अगर हम नीम के पत्तियों का शैम्पू बना लेते हैं और उन्हें बालों पर अप्लाई करते हैं तो इससे हम अपने बालों को रूसी और फंगस से दूर कर सकते हैं| चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं|
कैसे बनाए नीम का हर्बल शैम्पू
नीम का हर्बल शैम्पू बनाने के लिए आपको आवश्यकता होगी २ कप सूखे नीम की पत्तियों का पाउडर, आधा किलो बेसन और 125 ग्राम चन्दन पाउडर| इन सभी को एक साथ मिलाकर आप एक पाउडर तैयार कर लें और इस पाउडर को एयर टाइट डब्बे में रख दें|
जब आपको बाल धुलना हो तो आप इस पाउडर का इस्तेमाल करें| यह आपके बालों को सिल्की बनाने के साथ रूसी और बालों में फंगस लगने की समस्या से बचाएगा|
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UUVL9C
No comments:
Post a Comment