Wednesday, April 24, 2019

पीरियड्स के असहनीय दर्द को न समझे सामान्य, हो सकते हैं ये रोग

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को दर्द होना एक आम बात है लेकिन, अगर दर्द ज्यादा हो रहा है तो यह आम नहीं है| इसके और भी कई कारण हो सकते हैं| इसलिए आपको ऐसा होने पर तुरंत एक बेहतर गाइनोलाजिस्ट से मिलना चाहिए|

यूरिनरी डिजीज

हो सकता है आपके ब्लैडर में कोई तकलीफ हो या फिर कोई समस्या| इसलिए दर्द को नजरअंदाज न करें|

यूटराइन फाइब्रॉइड्स

यह आपके गर्भाशय में होने वाले ट्यूमर हैं, जब आपके युटेरस की लाइन को टच करते हैं तो आपको दर्द महसूस होता है| अगर आपको महीने में कई बार असामान्य दर्द उठता है तो इसकी जांच अवश्य कराएं|

ज्यादा नमक खाना, पानी का पीना या ज्यादा पीना भी दर्दनाक पीरियड्स के कारण हो सकते हैं|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Gtks7L

No comments:

Post a Comment