Tuesday, April 23, 2019

शोध: इस उम्र के बाद महिलाओं में ख़तम होने लगती है शारीरिक सम्बन्ध बनाने की इच्छा

कैलिफोर्निया में हुए एक शोध में हुए एक खुलासे ने सबको हैरानी में डाल दिया| इसमें कुल 11508 लोग शामिल थे, जिनमे 6659 महिलाएं थी और बाकी पुरुष|

शोध में यह रिजल्ट आया की महिलाओं की यौन इच्छा बहुत जल्द ख़तम हो जाती है| शोध के मुताबिक़ महिलाएं एक साल तक सम्बन्ध बनाने के बाद रूचि कम कर देती हैं और वे सप्ताह में मात्र एक या दो बार ही सम्बन्ध बनाती है|

वहीँ 45 वर्ष से ऊपर होने के बाद यह रूचि भी ख़तम हो जाती है और ज्यादातर महिलाएं सम्बन्ध नहीं बनाती हैं|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XEzgYe

No comments:

Post a Comment