एनडीए के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए नई सरकार का गठन करने को कहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – ”भारत के लिए विश्व में काफी अवसर हैं, सरकार उनका पूरा इस्तेमाल करने के लिए काम करेगी और एक पल के लिए भी आराम नहीं करेगी. नई सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.”
राष्ट्रपति ने सरकार बनाने का दावा पेश करने राष्ट्रपति भवन पहुंचे नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया कि वह उन्हें उन अन्य सदस्यों के नाम सुझाएं, जिन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के तौर पर नियुक्त किया जाना है। राष्ट्रपति ने मोदी से साथ ही यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तिथि और समय भी बताएं।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2QofWvM
No comments:
Post a Comment