नई दिल्ली: यूपी में सपा बसपा ने गठबंधन बनाया था लेकिन इसमें कांग्रेस को शामिल नहीं किया था| कई सारी सीटें ऐसी हैं जिसमे कांग्रेस के प्रत्याशी महज वोट कटुआ साबित हुए और बीजेपी को फायदा पहुचाया| इन सीटों पर अगर कांग्रेस गठबंधन के साथ लडती तो शायद नजारा कुछ और होता|
ये हैं वो सीटें– अगर आठों सीटों पर नजर डालें तो बदायूं में बीजेपी 18,454 वोटों से जीती और कांग्रेस को 51,947 वोट मिले। इसी तरह बांदा में बीजेपी का उम्मीदवार 58,938 वोटों से जीता और कांग्रेस के खाते में 75,438 वोट चले गए। बाराबंकी में बीजेपी 1,10,140 वोटों से जीती और कांग्रेस को 1,59,611 वोट प्राप्त हुए। बस्ती में बीजेपी उम्मीदवार 31,573 वोटों से जीता और कांग्रेस के उम्मीदवार को 86,920 वोट मिले। धौरहरा में बीजेपी 1,60,611 वोटों से जीती और कांग्रेस के उम्मीदवार को 1,62,856 वोट मिले। मेरठ में बीजेपी सिर्फ 4,729 वोटों से जीती और कांग्रेस के खाते में 34,479 वोट जाने के चलते महागठबंधन का उम्मीदवार हार गया। संत कबीर नगर में तो यह अंतर और भी ज्यादा रहा। यहां बीजेपी का उम्मीदवार महज 34,373 वोटों से जीता और कांग्रेस ने उससे कहीं ज्यादा 1,28,506 वोट झटक लिए। इसी तरह सुल्तानपुर में बीजेपी उम्मीदवार की जीत का मार्जिन 14,526 वोटों का रहा, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार को 41,681 वोट मिल गए।
तो जाहिर है ये वो सीटें हैं जहाँ पर कांग्रेस प्रत्याशी को बहुत कम वोट मिले और उससे कम वोट से गठबंधन के प्रत्याशी हार गए|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WceUta
No comments:
Post a Comment