सभी के शरीर में छोटे-छोटे बाल मौजूद होते है। जो हमे दिखाई नहीं देते लेकिन होते है। कभी कभी तो शरीर के ये बाल टूटने के कारण उस हिस्से पर घाव हो जाता है जिससे असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ता है, एक बार बालतोड़ का घाव हो जाये तो इस ठीक होने में बहुत वक़त लग जाता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे असरदार नुस्खे बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपका बालतोड़ का घाव चुटकियो में दूर हो सकता है-
आपके शरीर के किसी हिस्से पर बालतोड़ हुआ है तो सिरके को उबाल कर नियमित रूप से घाव वाली जगह पर लगाए, ऐसा करने से दर्द से तुंरत आराम मिलता है और घाव भी ठीक हो जाता है।
-एलोवेरा जेल को निकालकर घाव वाली जगह पर लगाए, ऐसा करने से घाव की जलन से आराम मिलता है, और घाव भी दूर हो जाता है।
-बालतोड़ के घाव को ठीक करने के लिए लहसुन की कलियों को पानी में डालकर उबाल ले और फिर इसे पीस कर घाव पर लगाएं।
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2QzvEV7
No comments:
Post a Comment