टीचर -बताओ भाप क्या है ?
सुरेश – सर, गरमी से पागल हुए पानी को भाप कहते हैं!!
———————-
शिक्षक ने छात्र से को समझाते हुए कहा -एक बार न्यूटन बाग में बैठा था तभी पेड़ से सेब गिरा…
यह देखकर न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की. तुमने इससे क्या सीखा ?
छात्र – सर ! यदि न्यूटन कक्षा में बैठा होता,
जैसे कि हम बैठे हैं, तो…
वह कभी गुरुत्वाकर्षण बल के सिद्धांत की खोज नहीं कर पाता!!!
—————————–
पिता (डांटते हुए) – राजू तुम्हें फूल तोड़ कर लाने को कहा था
और तुम पूरी डाली सहित तोड लाए हो…
राजू – पिताजी, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है इसीलिए मैं डाली सहित तोड़ लाया
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WkNDnz
No comments:
Post a Comment