
ग्रीन टी के प्रति आपकी दीवानगी आपके पेट के धमनियों को टूटने से बचाती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि शरीर की मुख्य धमनियों का खतरनाक स्थिति में चले जाना धीमी मौत की मुख्य वजह होती है। निष्कर्ष बताता है कि ग्रीन टी का मुख्य घटक पॉलीफिनाल है। यह पेट के महाधमनी को टूटने से बचाने में मददगार होता है। इस स्थिति में मुख्य धमनी में ज्यादा खिंचाव आने से यह फूल जाती है।
अध्ययन दल ने चूहों पर एंजाइम का प्रयोग कर उदर महाधमनी में टूटने की प्रक्रिया की शुरुआत कराई गई। इसमें यह बात सामने आई कि जो चूहे ग्रीन टी (पालीफिनाल) पी रहे थे उनमें टूटने की प्रक्रिया बहुत धीमी गति से हुई। जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के केंजी मिनाकाटा ने कहा, उदर महाधमनी में हो रही टूट पर अक्सर हम ध्यान नहीं देते, क्योंकि यह जब तक टूट नहीं जाती तब तक इनका कोई लक्षण नहीं दिखता।
ग्रीन टी पीने से इसमें मौजूद पॉलीफिनाल सूजन रोकने में मदद करने के साथ ही इलास्टिन उत्पादन में मदद करता है। यही पेट की महाधमनी और धमनियों की दीवार टूटने की प्रमुख वजह है। क्योटो विश्वविद्यालय की इस लेख की प्रमुख शुजी सेटोजाकी ने बताया कि “हाल ही में देखा गया है कि हरी चाय में पाया जाने वाला पॉलीफिनाल, इलास्टिन के पुनर्निमाण में मददगार है। यह एक ज़रूरी प्रोटीन है, जो धमनियों को फैलाव और मज़बूती देता है”। पत्रिका ‘वैस्कुलर सर्जरी’ में प्रकाशित एक लेख से पता चला है कि करीब 80 फीसदी जनसंख्या रोजाना ग्रीन टी पीती है।
कमर की मोटापा कम करने के लिए अपनाये ये टिप्स!
मसालेदार चीजें खाने से हो सकती है ये दिक्कत, जानकर उड़ जायेंगे आप के होश…
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2MWAiOz
No comments:
Post a Comment