
अगर आप सॉफ्ट ड्रिंक बहुत शौक से पीते हैं तो यह खबर आपको डरा सकती है। एक अध्ययन में पाया गया है कि सॉफ्ट ड्रिंक पैक करने के लिए जिन बोतलों का इस्तेमाल किया जाता है उनमें कई जहरीले तत्व होते हैं।
इन बोतलों में लेड, क्रोमियम और कैडमियम के अंश मिले हैं। PET ( polyethylene terephthalate) सैंपल बोतलों में मिलने वाले ये सभी तत्व सेहत के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
दवा तकनीकी सलाहकार बोर्ड ने सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलों के सैंपलों की जांच की। जिसमें उन्हें ये जहरीले तत्व पाए गए है। बोतलों के सैंपल नेशनल टैस्ट हाउस (कोलकाता) को भेज दिए गए थे।
पहले भी मीडिया में ऐसी खबरें आती रही हैं जबकि उनके सभी उत्पाद अंतरराष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में जांचे किये हुए हैं। इसके अलावा PET बोतलों से जुड़ी कोई शिकायत कही नही मिली है
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WNQnWv
No comments:
Post a Comment