Wednesday, July 31, 2019

इन फूड्स को अनहेल्थी समझने की भूल बिलकुल भी न करें

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी डाइट खाना बहुत जरूरी है। कई लोग कुछ फूड्स को आप अनहेल्थी समझ कर उनका सेवन नहीं करते लेकिन अनहेल्थी समझे जाने वाले कुछ फ्रूड आपके लिए बेहद हेल्थी होते हैं। आज हम आपको बताएंगे अनहेल्थी समझे जाने फूड्स हमारे लिए कैसे फायदेमंद हैं।

केला: हर रोज केले का सेवन करने से आप मोटापे की प्रॉब्लम को कम कर सकते है। इसके अलावा एक्ने, शाइनी बाल और प्रेग्नेंसी में केला का सेवन बहुत लाभकारी होता है।

आलू: मोटापे और शुगर के डर से लोग आलू को अनहेल्थी समझते हैं लेकिन विटामिन सी और ए के गुणों से भरपूर आलू का सेवन सेहत के लिए बहुत अच्छा और लाभकारी होता है।

रेड वाइन: रेड वाइन में एंटीऑक्सीडेंट के गुण काफी मात्रा में होते हैं। इसका सेवन दिल की बिमारियों और ग्लोंइग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।

चॉकलेट: चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट के गुण काफी मात्रा में होते हैं। इसके सेवन से आप दिल, कैंसर, स्किन इंफेक्शन जैसी प्रॉब्लम से बचे रहते हैं।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2YcOx7b

No comments:

Post a Comment