Saturday, July 13, 2019

विक्स की मदद से आप लड़ सकते हैं फंगस से

सामान्यतः लोग विक्स को सिर्फ सर्दी या जुकाम की बीमारी में प्रयोग करते हैं। लेकिन आपको ये पता ही नहीं होता कि जिस विक्स की डिब्बी को रखकर आप बैठे हैं, वो तमाम परेशानियों में आपकी बहुत अधिक मदद कर सकता है।

एक ताजा रिसर्च के अनुसार विक्स कई मामलों में वैकल्पिक इलाज करने में पूरी तरह सक्षम है। ये चेहरे पर झुर्रियों को हटाने में भी बहुत अधिक मदद कर सकता है। क्योंकि विक्स में खास तरह का तेल होता है। चेहरे पर तनाव की वजह से आए निशान को विक्स बहुत ही आसानी से मिटा देता है। पर इसके बारे में विक्स ने कभी कुछ बताया ही नहीं।

विक्स की सबसे खास बात ये है कि अगर आपके हाथों में शरीर के किसी मजबूत हिस्से में छोटा सा कट बन गया हो, और उसमें से खून निकलना पूरी तरह बंद न हो रहा हो। तो आप विक्स में थोड़ा नमक मिलाकर कट पर अवश्य लगा दें। तुरंत खून का रिसाव बंद हो जाएगा।

विक्स की मदद से आप फंगस से भी अवश्य ही लड़ सकते हैं, तो और भी बड़े काम कर सकते हैं। जैसे पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देने में विक्स बहुत ही कमाल की मदद कर सकता है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2jGiB8c

No comments:

Post a Comment