Friday, August 2, 2019

कुछ ही महीनों में अपने शरीर को बना पाएंगे तंदुरुस्त

अगर आपका शरीर पतला दुबला है तो सामाज में आपको उतनी इज्ज़त नहीं मिलेगी जितनी इज्ज़त एक हट्टे कटते व्यक्ति को मिलेगी पर अब आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कैसे आप कुछ महीनों में अपने शरीर को हट्टा कट्टा बना सकते हैं।

  • मसल बढाने के लिए प्रोटीन का सेवन करना बहुत जरूरी होता है। हर रोज़ सुबह खाली पेट भीगे हुए सोयाबीन का सेवन करने से आपको कुछ महीनों में अपने आप में फर्क नजर आएगा।
  • अपनी डायट में कार्बोहाइड्रेट और हेल्दी फैट्स की मात्रा बढ़ाएं। अध‌िक कैलोरी वाली डाइट जैसे रोटियां, राजमा, सब्जियां, ऑलिव्स और केले इस चीज़ो का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें।
  • नाश्ते में बादाम, दूध, मक्खन, घी का सेवन ज्यादा करें। इसके सेवन से आपका शरीर तंदरुस्त रहेगा और आपका वजन भी बढ़ेगा।


from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SZ8WXp

No comments:

Post a Comment