Friday, August 30, 2019

चेहरे के कील-मुंहासों की परेशानियों को दूर करने का कार्य करता है केसर

इंटरनेट डेस्क। हमारी सेहत के लिए केसर बेहद गुणकारी होती हैं, ये सेहत के साथ-साथ स्किन का भी ध्यान रखती हैं। यह काफी महंगा होता है। यह खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इससे स्किन को भी कई लाभ होते हैं। चलिए जानते हैं केसर का यूज करके स्किन की कई
परेशानियों से छुटकारा पाया जाता हैं।

-केसर में ‘एंटीबैक्टीरियल’ पाएं जाते हैं जो चेहरे के कील-मुंहासों की परेशानियों को दूर करने का कार्य करते हैं। इसके लिए केसर के 10 रेशे त​था 5-6 तुलसी की पत्तियां लीजिए और इन दोनों का ‘पेस्ट’ बना लीजिए। इसे कुछ देर के लिए मुंहासों पर लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लीजिए।

-धूप के कारण से त्वचा पर ‘टैनिंग’ की परेशानी हो जाती है। इसके लिए भी केसर का यूज किया जा सकता है। केसर तथा दूध का पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाना चाहिए, जिससे ‘टैनिंग’ दूर होगी।

 

-चेहरे को ताजगी तथा नमी देने के लिए केसर से ‘स्किन टोनर’ बना सकते हैं। इसके लिए केसर में गुलाब जल मिलाकर एक ‘सीरम’ तैयार कीजिए तथा हर बार चेहरा धोने के बाद इसे लगाना चाहिए। इससे खुशबू भी आएगी और चेहरा भी ‘फ्रैश’ दिखेगा।

-चेहरे पर भूरे या काले रंग के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए केसर का यूज किया जा सकता है। इसके लिए केसर की कुछ पत्तियों को पानी में भिगोएं तथा उसमें दो चम्मच हल्दी डालकर पेस्ट बना लीजिए। इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होंगे और स्किन चमक जाएगी।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NFFdlZ

No comments:

Post a Comment