Saturday, August 3, 2019

बेइंतहा प्यार के बीच गलतफहमियां खराब न कर दें आपके रिश्ते को

हर रिश्ता प्यार और विश्वास का प्रतीक होता है। पर कभी-कभी रिश्तों में मनमुटाव होने लगता है और दरार आने लगती है। इसका मुख्य कारण होता है उनके बीच की गलतफहमियां। हो सकता है कि आप दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हों लेकिन आपके बीच की गलतफहमियां कहीं आपके रिश्ते को खराब न कर दें।

यदि आपके भी रिश्ते में नकारात्मक बदलाव आ रहे हैं तो अपने मन में खुद ही कोई वहां न पाल लें, बल्कि इस मुद्दे पर अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। आपकी खामोशी आपके रिश्ते को खराब कर सकती है क्यूंकि बात सुलझने के बजाये उलझ सकती है।अगर आप अपने पार्टनर से किसी बात पर नाराज हैं या

फिर किसी ने आपको उनके बारे में कुछ बताया है तो उससे एक बार उस विषय पर चर्चा अवश्य करें। ऐसा भी हो सकता है कि कोई व्यक्ति आपके बीच दूरियां पैदा करने के लिए आपके मन में गलतफहमियां पैदा कर रहा हो।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KhX92E

No comments:

Post a Comment