कोई जश्न हो या दोस्त की पार्टी अक्सर थोड़ी-बहुत ड्रिंक तो हो जाती है| लेकिन, इसके बाद इसके नशे से बाहर निकलना काफी ज्यादा कठिन होता है| आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप आसानी से अपने हैंगओवर को दूर कर सकेंगे|
पिपरमिंट- पिपरमेंट के पत्तो को चबाने से या उसकी पतियों की चाय बनाकर पीने से आप आसानी से हैंगओवर की समस्या को दूर कर सकते हैं|
नीबू का रस – नीबू का दो चम्मच रस आधा गिलास पानी में मिलाकर पीने से हैंगओवर दूर होता है|
टमाटर- टमाटर का सूप बनाकर पीने से हैंगओवर दूर हो जाता है|
शहद- 4-5 चम्मच शहद हैंगओवर से बाहर लाने में मददगार है|
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UhKtxl
No comments:
Post a Comment