Tuesday, October 29, 2019

नींबू से चमकेगी आपकी स्किन, जानिए इसके ब्यूटी लाभ

नींबू हमारी सेहत के साथ-साथ स्किन का भी ध्यान रखता हैं, इसलिए हर रोज इसका यूज करना चाहिए। वैसे तो नींबू किसी में मौसम में मिल जाता है लेकिन गर्मियों में इसका यूज अधिक किया जाता है।

कुछ लोग नींबू पानी पीकर अपनी गर्मी को दूर भगाने का प्रयास करते है तो कुछ नींबू के रस से घर की सफाई आदि करते है। वहीं नींबू के कुछ ब्यूटी लाभ भी होते है। चलिए जानते हैं नींबू के स्किन लाभ के बारे में…

-क्या आपके दांत पीले हैं तो आप नींबू के छिलके को दांतों पर रगडिए। इससे दांतों का पीलापन दूर होता है।

-आलू के रस में नींबू का रस मिलकार कोहनी और गर्दन पर लगाएं इससे स्किन पर निखार आएगा।

-अगर आप बेसन में नींबू का रस मिलाकर लगाएंगे तो दाग-धब्बे दूर होगे। साथ ही चेहरे की चमक बढ़ेगी।

-अगर आप दही में नींबू का रस मिलाकर लगाने से रूखे बाल भी शाइन हो जाएंगे।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MTB0u6

No comments:

Post a Comment