आज सरकार द्वारा राज्यसभा में पेश SPG संशोधन बिल विपक्ष के भारी हंगामें के बीच पास कर दिया है। कांग्रेस ने इस पर विरोध प्रकट करते हुए सदन की कार्यवाही का बॉयकॉट कर दिया। यह बिल पहले ही लोकसभा में पास हो चुका है। SPG के अंतर्गत किए गए नए प्रावधान के अनुसार अब केवल देश के प्रधानमंत्री को ही SPG सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
इस बिल के दोनों सदनों से पास हो जाने के बाद अब गाँधी परिवार कानूनन रूप से भी SPG सुरक्षा को प्राप्त करने के अधिकारी नहीं रहेंगे। इस बात को लेकर कांग्रेस पार्टी खासी नाराज़ है ,और इस वज़ह से वो इस संशोधन बिल का विरोध करती आ रही थी।
कांग्रेस पार्टी द्वारा गाँधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस लेने तथा प्रियंका गाँधी के सुरक्षा में चूक को मुद्दा बना कर इस संशोधन बिल का विरोध किया जा रहा है। उनका विरोध आज इतना प्रखर हो गया कि कांग्रेस पार्टी ने सदन की कार्यवाही का बॉयकॉट कर दिया।
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भाजपा ने कड़े किए तेवर, पूनम महाजन ने किया ज़बरदस्त पलटवार
आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को भेजा नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Yc3hQm
No comments:
Post a Comment