Monday, December 30, 2019

तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं के लिए योगी सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेगा पेंशन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन तलाक़ से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं के लिए सालाना पेंशन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत वैसी महिलाएं जिनके पति ने उनको तीन तलाक़ दे दिया है उनको सरकार की तरफ से 6000 रुपए सालाना अर्थात 500 प्रति माह आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाने का प्रावधान है।

सरकार ने इस योजना के बाबत मसौदे को तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि जनवरी माह में इसे कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद इस योजना की शुरुआत कर दी जायेगी।

राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुल तीन तलाक़ से पीड़ित महिलाओं की पहचान कर ली गई है। उत्तर प्रदेश में ऐसी महिलाओं की संख्या तकरीबन 5000 है। इस पेंशन योजना को लागू करने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इस योजना को जल्द ही शुरू कर सकती है।

जानिए, वर्ष 2020 कैसा रहने वाला है आपके लिए?



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Q931zu

No comments:

Post a Comment