Wednesday, December 4, 2019

इंडियन एयर फोर्स गेम का मल्टीप्लेयर मोड हुआ लॉन्च

भारतीय वायु सेना ने अगस्त में अपना पहला वीडियो गेम इंडियन एयर फोर्स ए कट एबव लॉन्च किया था। इस वीडियो गेम को भारतीय युवाओं के लिए खास तौर पर लांच किया गया है ताकि वे भारतीय वायु सेना को ज्वाइन कर सकें। इस गेम के सिंगलप्लेयर मोड को पहले लांच किया गया था और अब इस गेम का मल्टीप्लेयर मोड लॉन्च कर दिया गया है।

क्या है खास?

इंडियन एयरफोर्स

ए कट एबव में विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान को फीचर किया गया है। इस गेम के  नायक के तौर पर प्लेयर्स विंग कमांडर अभिनंदन के कैरेक्टर का चुनाव कर सकते हैं। इस गेम के मल्टीप्लेयर मोड को एयर स्टाफ के वाइस चीफ एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोरा नें लॉन्च किया। इसमें प्लेयर्स तेजस, राफेल मिराज – 2000, एसयू- 30  जैसे भारतीय वायुसेना में शामिल एयरक्राफ्ट को चुन सकते हैं।

टीम बैटल और टेस्ट मैच

मल्टीप्लेयर वर्जन में दो प्रमुख मोड टीम बैटल्स और डेथ मैच दिए गए हैं। इसमें भी पब-जी की तरह ही आप अपनी टीम बनाकर मल्टीप्लेयर मोड में खेल सकते हैं। टीम डेथ मैच में अंत में बचा प्लेयर ही विनर कहलाएगा। इस गेम में इंडियन एयरफोर्स में रुचि लेने वाले युवा खुद को एयर वाई वारियर के तौर पर फेस कर सकते हैं। इसके अलावा प्लेयर एयर फोर्स की रिक्रूटमेंट के लिए भी इसके जरिए अप्लाई कर सकेंगे।

एयर फीचर्स से लैस है गेम

इस गेम में आधुनिक एयर फीचर भी दिया गया है, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाता है। इस गेम के ट्रेनिंग सेशन में एयरक्राफ्ट हैंडल करने से लेकर वेपन और स्ट्रेटजी के बारे में बताया गया है। यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में ही उपलब्ध है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RgToj2

No comments:

Post a Comment