
दीपिका पादुकोण हर मामले में सबसे आगे नजर आती हैं। बॉलीवुड की ये दीवा जहां बॉलीवुड में अपने पैर जमाने और आसमान छूने में सफल रही हैं। वहीं ये हमेशा सोशल मीडिया में अपने फैशन ट्रेंड को लेकर भी सबसे आगे रहती है। यह खूबसूरत सितारा फिलहाल अभी अपनी आने वाली फिल्म छपाक मूवी के प्रमोशन पर बिजी हैं। इसी दौरान इनका पूरी तरह से सफेद परिधान में दिखा, ये लूक न्यू ईयर पार्टी या किसी भी अन्य पार्टी में आपके लिए इंस्पिरेशन बन सकता हैं।
अक्सर हम सफेद को पार्टी वियर ना मानकर फॉर्मल वियर मानते हैं। पर दीपिका ने इस फैशन ट्रेंड को बदल के रख दिया। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर दीपिका की एक तस्वीर आई। जिसमें उन्होंने वाइट कलर का जॉगर्स, वाइट टी शर्ट के साथ व्हाइट स्टाइलिश जैकेट पहन रखा है। इसके साथ गोल्डन बड़े ईयर रिंग्स, स्टाइलिश गॉगल, गोल्डन चैन और टाइट बन हेयर स्टाईल में दीपिका काफी स्टाइलिश और गॉर्जियस नजर आई।
हम किसी भी पार्टी में अपने कपड़ों के साथ-साथ अपने फुटवियर या पैरों में पहनने वाले जूते या अन्य किसी फुटवियर को इग्नोर नहीं कर सकते। दीपिका ने भी व्हाइट स्टाईल के साथ स्टाइलिश गोल्डन रंग के बूटीज पहन रखे है। जो उन्हें कंपलीट स्टनिंग लुक देता है।
आप भी अगर इस नये साल के जश्न में कुछ अनोखा और स्टाइलीश ट्राई करना चाहती है तो दीपिका के स्टाइल को फॉलो कर सकती है।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/36gxdOQ
No comments:
Post a Comment