Friday, January 31, 2020

जामिया की कुलपति ने लगाएं दिल्ली पुलिस पर आरोप, जानें क्या कहा

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हुई हिंसा को लेकर जामिया की कुलपति नज़मा अख्तर ने पुलिस पर आरोप लगाएं। कुलपति ने कहा कि हमारे छात्र को गोली मारी गई और पुलिस वहां खड़ी देखती रही है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति ने कहा कि घायल छात्र का पूरा खर्चा जामिया यूनिवर्सिटी उठाएगी। गोलीबारी की घटना पर बात करते हुए कुलपति ने कहा व्यक्ति ने पिस्तौल लहराई और हमारे छात्र को गोली मार दी, पुलिस खड़ी देखती रही।

नज़मा अख्तर ने आगे कहा कि जामिया यूनिवर्सिटी छात्र के ईलाज का खर्चा उठाएगी औऱ उसके लिए परीक्षा की तारीखों में बदलाव करेगा। उन्होंने कहा की छात्रों ने घटना को समझा और कोई जवाबी कार्रवाई नही कि, आगे उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि धटना के बाद पुलिस के यकीन ने हमें हिला दिया। इसके बाद छात्र दिल्ली पुलिस के आईटीओं कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने लगे और सीएए के खिलाफ नारे लगाने लगे।
आपकी जानकारी के लिए बतां दे 30 जनवरी यानि महात्मा गांधी की शहादत के दिन यूनिवर्सिटी के छात्र राजधाट तक मार्च निकाल रहे थे। तो भीड़ से एक युवक बाहर निकल कर नारे लगाने लगा और हवा में तमंचे को लहराने लगा, जिसके बाद उसने गोली चला दी। गोली शदाब नाम के लड़के के हाथ पर लगी। हालांकि गोली चलाने वाले लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, गोली चलाने वाले लड़के का नाम गोपाल है और वह नोएड़ा में रहता है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ub7J23

No comments:

Post a Comment