Friday, January 31, 2020

दिल्ली का मुख्यमंत्री आवास भी खाली करवाएंगेः कपिल मिश्रा

भाजपा के मॉड़ल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा इन दिनों अपने विवादित बयानों के लिए जानें जाते है। कुछ दिन पहले ही कपिल मिश्रा को चुनाव आयोग ने उनके विवादित बयान के लिए नोटिस जारी किया था। भाजपा के कई नेता शाहीन बाग के ऊपर विवादित बयान दे चुके है जिसमें  केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तरुण चुघ और साहिब सिंह के बेटे प्रवेश वर्मा भी शाहीन बाग पर बयान कर चुके है। लेकिन अब कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग के बहाने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है।

भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में स्कूल बनवाएं होते, अस्पताल बनवाए होते, रोड़ बनवाएं होते, फ्लाईओवर बनवाए होते तो आज आम आदमी पार्टी को शाहीन बाग की जरूरत पड़ती। अब अगर आम आदमी ने शाहीन बाग बन ही लिया है तो शाहीन बाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास भी खाली करवाएंगे।

इसके अलावा दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने ट्विट करके कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी दिल्ली की जनता के लिए सड़के रोक कर दिल्ली वालों के लिए डर पैदा करने की कोशिश कर रही है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Oi0At4

No comments:

Post a Comment