दिल्ली के चुनावों को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मिया बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियां दिल्लीवासियों को लुभाने के लिए अलग-अलग घोषणा कर रही है। हालांकि चाहे उनके पुराने वादें पूरे हुए जा नही, लेकिन लोगों को लुभाने के लिए हर पार्टी होड़ में लगी हुई है। हाल ही मे्ं दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना केजरीवाल रिपोर्ट कार्ड जारी किया था। जिसमें उसनें पुराने वादों के साथ नए वादें भी किए। अब भाजपा ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी के केद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और अन्य नेताओं ने अपना सकंल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी ने इस पत्र को गागर में सागर का नाम दिया है। नितिन गड़करी ने कहा कि दिल्ली देश का ह्रदय है सभी हिंदुस्थानियों को देश के इस शहर पर अभिमान होना चाहिए। पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब-जब भाजपा को अवसर मिला है चाहे वह अटल जी की सरकार हो या मोदी की सरकार हो, हमने दिल्ली के सुनहरे भविष्य के लिए काम किया है
ग्राउंड रिपोर्ट: कौन जीत रहा है दिल्ली चुनाव में?
दिल्ली वालों के लिए बीजेपी ने क्या-क्या वादे किए?
- दिल्लीवालों को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगें, मोदी सरकार का यही मिशन है।
- नई अनाधिकृत कलोंनियों को विकास देने के लिए कलोनी डेवलमेंट बोर्ड बनाएगें। हमारी सरकार इस को प्राथमिकता देगी।
- सीलिंग को कानूनी ढंग से सुलझाने का रास्ता निकालगें
- किरायेंदारों के हितों की रक्षा
- व्यापारियों के लीज होल्ड से फ्री होल्ड देगें
- दो रुपये किलो के हिसाब से अनाज
- दिल्ली को टैंकर मुक्त करेगें और हर घर नल तक पानी पहुचाएंगे
- 10 नए कालेज और 200 स्कूल देगें
- 10 हजार करोड़ से दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करेगें।
- आयुष्यमान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि योजना को सरकार बनते ही लागू करेंगे।
- कालेज जानें वाली छात्रों को स्कूटी देगें
- 9 कक्षा की छात्रा को फ्री साईकिल देगें।
- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत गरीब परिवार की बेटी के खाते में पैसे डालेगें। और 21 वर्ष के बाद उसे 2 लाख रुपए देगेें
- दिल्ली को कचरें के ढ़ेर से मुक्ति दिलाएगें
- यमुना को स्वच्छ करने के लिए यमुना बोर्ड का गठन करेगें
आपको बतां दे दिल्ली में आने वाली 8 फरवरी को चुनाव होगा और 11 को नतीजें। किसका घोषणा पत्र दिल्ली वालों को पसंद आता है यह तो आने वाला समय ही बताएगां।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3b1Kj4W
No comments:
Post a Comment