Saturday, February 1, 2020

क्या चीन में कोरोना वायरस के कारण सड़को पर गिरकर मर रहे है लोग

दुनिया की घनी आबादी वाला देश चीन इन दिनों एक संक्रमित वायरस की चपेट में है। चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस के चलते काफी ज्यादा मौतें हो चुकी है। इसका असर भारत पर भी पड़ा है। चीन में कोरोना वायरस के कारण लोग सड़को पर गिर रहे है। खबरें आ रही है कि चीन में लोग राह चलते हुए गिर रहे है और उनकी मौत हो रही है।

चीनी समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन के वुहान शहर में  एक साईकिल सवार मुंह पर मास्क लगाए हुए गिरा हुआ मिलता है। जब उसके पास मेडिसन की टीम पहुचंती है तो वह मरा हुआ मिलता है। भारत के कई राज्यों में इस वायरस से संक्रमित मरीज मिले है। भारत ने चीन के वुहान शहर  से 324 नागरिकों को एयर इंडिया की फ्लाईट से लाया गया है। चीन से आने वाले हर नागरिक की जांच चल रही है और देखा जा रहा है कि कही किसी नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण तो नही है।

वुहान शहर के लोगों का कहना है कि चीन में  साईकिल वाले लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण ही हुई है। यह चीन में एक भयानक स्थिती है। हालांकि चीन की सरकार इसे काबू करने के लिए नए अस्पताल का निर्माण करवा रही है, ताकि कोरोना वायरस के मरीजों को यहां रखा जाए। क्योंकि यह वायरस एक संक्रमित वायरस है। गौरतलब है कि अभी तक इस वायरस को खत्म करने वाली वैक्सीन इज़ात नही हुई है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/31dAbla

No comments:

Post a Comment