मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ काफी एक्टिव रहते है। साथ ही वह खुद से जुड़ी कई रोचक पोस्ट्स शेयर करते है जिन्हें सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी करते है। इसी कड़ी में उन्होंने दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है ‘Times have changed @avigowariker’. यानी ‘समय बदल गया है।’ पोस्ट में उन्होंने मास्क पहने फोटो भी शेयर की है।
ग्रोवर में जिस फोटो को शेयर किया है उसमें उनके ही पांच अलग-अलग किरदार दिखाई दे रहे है। जिसमें सुनील गुत्थी, डॉक्टर गुलाठी और नकली अमिताभ बच्चन समेत दो अन्य किरदारों में दिखाई दे रहे है। इस पोस्ट में सुनील ने फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर को क्रेडिट दिया है। साथ ही कैप्शन लिखा है ‘समय बदल गया।’ इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे है। बता दे सुनील इंडस्ट्री के काफी सीनियर आर्टिस्ट है लेकिन पहचान उन्हें कपिल के शो से मिली।
बात करे सुनील के वर्कफ्रंट की तो वह गुटर गूं और द कपिल शर्मा शो जैसे कॉमेडी शो का हिस्सा रहे है। लेकिन फिलहाल वह अपना पूरा ध्यान फिल्मों पर केंद्रित कर रहे है। उन्होंने गब्बर इस बैक, भारत समेत कई फिल्मों में अच्छे किरदार निभाए है। भारत और गब्बर के जल्द ही अगले पार्ट भी तैयार होंगे।
यह भी पढ़े: चीनी कंपनी ओप्पो आई भारत के लिए मदद को सामने, पीएम राहत कोष में 1 करोड़ का दिया दान
यह भी पढ़े: COVID-19 को हराने वाली महिला ने सुनाई आपबीती, लोगों को दी घर में रहने की नसीहत
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/33Wkro4
No comments:
Post a Comment